Sanvi Boutiques in Noida & Noida Extension

Wednesday, 19 October 2016

जानिए क्यों होते हैं तलाक...??

शादी जीवन का वो हिस्सा है जिसके बिना पुरुष और स्त्री को अपना जीवन अधूरा प्रतीत होता है. लेकिन वैवाहिक जीवन तभी सम्पूर्ण माना जाता है जब इस रिश्ते में विश्वास होता हो, प्रेम हो, एक दुसरे के प्रति समर्पण हो. किन्तु कुछ केस ऐसे भी है जहाँ इन सब के होने के बावजूद वैवाहिक जीवन में कई तरह के उतार चढाव आते हैं जिन्हें शादीशुदा जोड़े को झेलना पड़ता है. ये सब उतार चढाव अपने आप नहीं बल्कि नक्षत्रों में सूर्य, शनि, राहु और केतु के स्थानों पर निर्भर करते है. तो आओ देखते है कि किस ग्रह के कहाँ होने पर क्या असर पड़ता है.



पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करेंhttp://khabarspecialonlinenews.blogspot.in/p/of-divorce-inkundali-horoscope.html

No comments:

Post a Comment