बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस: सदाबहार एक्ट्रेस रेखा का जीवन रहस्य से कम नहीं है. उनके बारे में न जाने कितनी कहानियां गढ़ी गईं. ढेर चर्चाएं और उनमें अफवाह भी अनगिनत. उनके नाम से ढेर सारे विवाद.
कई आज भी रेखा के पीछे लगे हैं.
जैसे वो सिंदूर क्यों लगाती हैं. इस एक्ट्रेस के करियर और जीवन को लेकर असंख्य रिपोर्ट्स प्रकाशित हुई हैं. उनसे गजरते हुए कई बार यह महसूस होता है कि ये एक्ट्रेस अपने जीवन में संघर्षों और बेइंतहा दर्द से होकर गुज़री है.
यासीर उस्मान की किताब ‘रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी’ में उनकी जीवन के कई अनछुए किस्से हैं. दावा है कि यह उनके जीवन का सटीक दस्तावेज है. हालांकि इस किताब में कही बातों की सच्चाई पर भी सवाल उठे हैं.
रेखा का जन्म 10 अक्टूबर, 1954 को चेन्नई में हुआ था. उनका असली नाम भानुरेखा गणेशन है. वह साउथ इंडियन फिल्मों के एक्टर जेमिनी गणेशन और तेलुगु एक्ट्रेस पुष्पावली की बेटी हैं.
Click Here to Know More
No comments:
Post a Comment