मुख्यमंत्री पद/हिमाचल प्रदेश, खबरस्पेसल न्यूज़: हिमाचल में सीएम पद को लेकर अभी किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है। लेकिन अब माना जा रहा है कि अभी तक की रेस में नड्डा सबसे आगे चल रहे हैं। नड्डा, जयराम एक खेमे के हैं। शांता जयराम खेमे के पक्षधर हैं.
यह भी पढ़ें: गुजरात में बनी सरकार: विजय रुपानी को सौंपी गई सीएम की कमान, नितिन पटेल होंगे डिप्टी सीएम
धूमल एंड कंपनी हाईकमान, खासकर जेटली कृपा और धूमल-पीएम रिलेशन पर आशान्वित है। फिलहाल टीम धूमल रेस में पिछड़ती हुई दिख रही है, लेकिन उम्मीद भी कर रही है.
यह भी पढ़ें: सलमान और शिल्पा मुश्किल में, कोर्ट पहुंचा विवाद आपत्तिजनक शब्द बोलने का मामला
वहीं भारद्वाज और एक अन्य चेहरे पर भी नजर है। डिप्टी सीएम की व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है। पर्यवेक्षक और प्रभारी को क्लीयर मैंडेट के साथ भेजे जाने की तैयारी है.
No comments:
Post a Comment